कानपुर के लालबंगला स्थित सेनजोसेफ़ चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चे सेंटा क्लॉज बनकर चर्च पहुंचे और उन्होंने मोमबत्ती जलाकर प्रभु ईशु को याद किया। चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। ईसाई समुदाय के लोगों ने इस दिन को विशेष उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने दोपहर 12:30 बजे तक चर्च में प्रार्थना की। आसपास रहने वाले ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने मकानों और दुकानों को रोशनी से सजाया। लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और केक काटकर खुशियां मनाईं। बच्चों को सेंटा क्लॉज के माध्यम से उपहार भी बांटे गए। सेनजोसेफ़ चर्च के हॉर्ल्ड टौरो ने बताया कि 25 दिसंबर को पूरे विश्व में प्रभु ईशु का जन्मदिन मनाया जाता है। उन्होंने इस त्योहार को खुशियों का प्रतीक बताया। हॉर्ल्ड टौरो के अनुसार, प्रभु ईशु संसार में मुख्यदाता बनकर आए और उन्होंने मानवता को प्रेम तथा भाईचारे का सुंदर संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर त्योहार मना रहे थे।
https://ift.tt/rcIFEXV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply