कैमूर के मोहनिया अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। नए वर्ष में यह परिसर प्रकाशमान होगा। न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और परिसर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। इस परियोजना के लिए आठ लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है और ई-टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सिविल कोर्ट के नाजिर प्रेमचंद लाल ने जानकारी दी कि संबंधित संवेदक (ठेकेदार) ने कोर्ट परिसर का मुआयना कर लिया है। लाइटों की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इन हाईमास्ट लाइटों से न्यायालय परिसर की सुरक्षा में तैनात रात्रि प्रहरियों को सहायता मिलेगी। साथ ही, वार्ड संख्या 14 और 15 को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर भी पर्याप्त रोशनी रहेगी, जिससे रात के समय राहगीरों का आवागमन सुरक्षित होगा। कोर्ट परिसर में वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधे अब बड़े पेड़ों का रूप ले चुके हैं। हाईमास्ट लाइटों के लगने से रात के समय इन पेड़ों और भवन की सुंदरता बढ़ेगी। नाजिर ने यह भी बताया कि मोहनिया के साथ-साथ भभुआ न्यायालय परिसर में भी इसी तरह की हाईमास्ट लाइटें लगाई जानी हैं। इस पहल से नए साल में न्यायिक परिसर का स्वरूप आधुनिक और प्रकाशमय हो जाएगा।
https://ift.tt/YB7uPsa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply