मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को आर्म्स एक्ट से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। यह बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित जिला अभियोजन पदाधिकारी (डीपीओ), सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ), पुलिस प्रतिनिधि, लोक अभियोजक (पीपी) और सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मामलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने यह आकलन किया कि किस स्तर पर कितने मामले लंबित हैं और उनके लंबित रहने के क्या कारण हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय और निरंतर संवाद बनाए रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि मामलों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब न हो। इसके अतिरिक्त, प्रकरणों की नियमित निगरानी और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के उद्देश्य से एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप गठित करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुपालन से आर्म्स एक्ट से संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी तथा न्यायिक प्रक्रिया अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगी।
https://ift.tt/onVzg3A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply