खैर कोतवाली क्षेत्र के उदयपुर गांव के बाहर एक कार से गुरूवार दो अज्ञात शव बरामद हुए हैं। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। गुरुवार शाम को ग्रामीणों ने बरका चौकी पुलिस को उदयपुर गांव के निकट सरसों के खेत में एक खड़ी कार की सूचना दी थी। कार में दो युवकों के शव होने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, सीओ खैर वीके सिंह और एसएचओ हरिभान सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। शवों की शिनाख्त जारी फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में कार के शीशे तोड़कर दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया। शव खून से सने हुए थे और दोनों को गोली लगी थी। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शवों की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दोनों युवकों की उम्र लगभग 25-26 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर पंहुची पुलिस एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिलने पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीमों का गठन कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। वैधानिक कार्यवाही जारी है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
https://ift.tt/MeT504p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply