सोनभद्र में अकछोर पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक सवार टकरा गए। जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार चार युवक गुरुवार शाम करीब 6 बजे नई बाजार से रावटसगंज जा रहे थे। पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल सोनभद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मनीष शर्मा (20), रवि शर्मा (20) और शुभम शर्मा (21) को मृत घोषित कर दिया। जिसमें मनीष और रवि शर्मा सगे भाई बताए जा रहे हैं। वहीं, अविनाश शर्मा (19) को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/50Ydile
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply