DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र में 11.40 लाख की साइबर ठगी का खुलासा:शादी के APK से ठगा, दो गिरफ्तार, 8.40 लाख रुपए बरामद

सोनभद्र पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी का खुलासा किया है। पुलिस ने शादी के निमंत्रण कार्ड के नाम पर APK फाइल भेजकर 11.40 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8.40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के ओदार निवासी अभिषेक कुमार सिंह की साइबर थाने में बताया था उन्हें व्हाट्सएप पर APK फाइल के जरिए शादी के निमंत्रण कार्ड का एक मैसेज मिला था। जैसे ही उन्होंने उस मैसेज को खोला, उनका बैंक खाता हैक हो गया और उनके अकाउंट से लगभग 90 हजार रुपए की धनराशि कट गई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि ‘शादी का निमंत्रण’ नाम की एक APK फाइल (एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल होने वाली) व्हाट्सएप के माध्यम से अभिषेक कुमार को भेजी गई थी। ठगी गई धनराशि एक सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) खाते में पहुंची थी। पूछताछ में महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के सर्विस सेंटर के वॉलेट में यह पैसा आने का पता चला। महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी यूजर आईडी और पासवर्ड किसी काम के लिए दिए गए थे, जिसका दुरुपयोग करके यह धनराशि उनके खाते में आई। गहन जांच के बाद अरुण कुमार और सतीश कुमार नामक दो व्यक्तियों के नाम सामने आए, जिनके पास सीएससी की आईडी थी। इन दोनों ने शुभम ज़ाइलो नामक एक व्यक्ति (जो मूलतः कोलकाता का निवासी है) के माध्यम से यह धनराशि अपने वॉलेट में मंगवाई थी। कुल मिलाकर, विभिन्न तिथियों में सीएससी सेंटर की आईडी में 11 लाख 40 हजार रुपए की साइबर ठगी की गई थी, जिसका गलत इस्तेमाल अरुण कुमार और सतीश कुमार ने अपने कोलकाता के साथी के साथ मिलकर किया। पुलिस ने इस मामले में 8 लाख 40 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। शेष 1 लाख 40 हजार रुपए एक जिला समन्वयक द्वारा निकाल लिए जाने की बात सामने आई है, जिसकी भूमिका संदिग्ध है और इस पर जांच चल रही है।


https://ift.tt/aMDP63l

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *