झांसी में मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आधी रात को गली में मोमबत्ती की रोशनी में फड़ लगाए थे और ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरकर सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। उनसे 11280 रुपए, ताश के पत्ते, हिसाब की डायरी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। मुखबिर की सूचना पर दबिश मारी सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि कोतवाली पुलिस मंगलवार रात को गश्त पर थी। मुखबिर से सूचना दी कि नई बस्ती मोहल्ला में लाल स्कूल के पास बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी गली में मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेला जा रहा था। इस पर पुलिस ने घेरकर 8 जुआरियों को अरेस्ट कर लिया। इसमें नई बस्ती निवासी रामकृपाल, शैलेंद्र, ओमप्रकाश वर्मा, दतिया गेट बाहर निवासी चंद्रकांत कुशवाहा, चांद खान, हेमंत कुशवाहा, जाविद खान और विजय शामिल है। सभी से 11280 रुपए, ताश के पत्ते, हिसाब की डायरी आदि बरामद हुई है।
https://ift.tt/ZstXJen
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply