फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘सुशासन दिवस’ पर एक विचार गोष्ठी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांसद और जिलाधिकारी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और सुशासन पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सुशासन और अटल जी के विचारों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। सुशासन सप्ताह के दौरान भाषण, एकल काव्यपाठ और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनके विजेताओं को इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में बद्री विशाल पी0जी0 कॉलेज, फर्रुखाबाद की निवेदिता अवस्थी ने ₹10,000 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एल0वाई0 डिग्री कॉलेज, कायमगंज के शिवम कुमार को द्वितीय पुरस्कार (₹5,000) और मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय, निनौआ, फर्रुखाबाद के आदित्य रतन शाक्य को तृतीय पुरस्कार (₹2,500) से सम्मानित किया गया। एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में भी निवेदिता अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ₹10,000 का पुरस्कार जीता। दयानंद इंटर कॉलेज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद की पल्लवी अग्निहोत्री को द्वितीय पुरस्कार (₹5,000) और नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज, श्योगनपुर, फर्रुखाबाद की मंजू को तृतीय पुरस्कार (₹2,500) प्रदान किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, रोशनाबाद, फर्रुखाबाद के आदेश कुमार ने ₹5,000 का प्रथम पुरस्कार हासिल किया। कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, कायमगंज की दिव्या श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार (₹3,000) और महादेवी वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ की कामिनी महीयसी को तृतीय पुरस्कार (₹2,000) से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/SuLMXRh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply