क्रिसमस डे पर चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। दिनभर में 7 हजार की संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने चिड़ियाघर की सैर की। इसके साथ ही बच्चों ने बाल रेल, नए झूले और पैडल बोटिंग का खूब आनंद लिया। मौके पर सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम रहा। पार्किंग हो गई फुल चिड़ियाघर प्रशासन ने दोनों एंट्री गेट पर पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की, वहीं, प्रमुख पिंजरों और बाड़ों पर सुरक्षा कर्मी लगातार निगरानी करते रहे। चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने खुद मैदान में उतरकर अलग‑अलग जगह व्यवस्थाएं चेक करते रहे। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसी दर्शक को कतार, टिकट या अंदर घूमने के दौरान दिक्कत न हो। पेयजल, शौचालय और सफाई पर खास ध्यान प्रशासन ने पीने के पानी के पॉइंट और शौचालयों की साफ‑सफाई के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाया, ताकि बढ़ी हुई भीड़ के बावजूद गंदगी या पानी की किल्लत की शिकायत न मिले। मुख्य प्रवेश द्वार और डालीबाग गेट के पास स्थित पार्किंग पूरी तरह भरी रही। बेबी रेल रही बच्चों की फेवरेट दर्शकों ने कहा कि दोनों गेट पर पार्किंग की सुविधा से वाहन खड़ा करने में काफी राहत मिली। नए झूले और बोटिंग बच्चों ने चिड़ियाघर की बेबी रेल पर घूम कर खूब मस्ती की, कई बच्चों ने इसे चिड़ियाघर का सबसे पसंदीदा आकर्षण बताया। हाल ही में पर्यटन विभाग के सहयोग से चिल्ड्रन पार्क में लगाए गए नए झूलों पर बच्चों की दिनभर लाइन लगी रही, वहीं, बोटिंग पॉन्ड में पैडल बोटिंग कर परिवारों ने फोटो और वीडियो बनाए। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए फ्री व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई, जिससे वे बिना परेशानी पूरे परिसर का भ्रमण कर सकें। शेर, जेब्रा और जिराफ के साथ ली सेल्फी शेर, ज़ेब्रा, जिराफ और हिरन के मॉडल के साथ दर्शकों ने खूब सेल्फी ली। फूड कोर्ट में भी अलग‑अलग व्यंजनों के स्टॉल पर अच्छी खासी भीड़ रही। कुछ बच्चे भीड़ के बीच कुछ बच्चे अपने माता‑पिता से बिछड़ गए, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने माइक्रोफोन और टीम समन्वय की मदद से उन्हें कुछ ही समय में परिजनों से मिलवा दिया। परिजनों ने चौकस सुरक्षा और त्वरित मदद के लिए प्राणि उद्यान प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी भीड़ के बावजूद पूरा दिन सुरक्षित और यादगार रहा।
https://ift.tt/8WxDBkh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply