ललितपुर में कोहरे के कारण गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही। दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज से ललितपुर की ओर आने वाली ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक देरी से पहुंचीं। अंबेडकर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और वंदे भारत सहित दस से अधिक ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रयागराज से इंदौर जाने वाली ट्रेन संख्या 14116 अपने निर्धारित समय रात 12:38 बजे के बजाय सुबह 9:30 बजे ललितपुर पहुंची। दिल्ली से ललितपुर आने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11842) भी देरी से चली। जम्मूतवी से इंदौर जा रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन भी स्टेशन पर लेट पहुंची। ट्रेन संख्या 22490 खजुराहो एक्सप्रेस 1 घंटे 35 मिनट की देरी से पहुंची। जबकि त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस सवा घंटे लेट रही। शाम 6:48 बजे ललितपुर पहुंचने वाली पातालकोट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20424) एक घंटे की देरी से चली, और रात 7:45 बजे आने की संभावना जताई गई। सचखंड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12716) अपने निर्धारित समय रात 7:56 बजे से छह घंटे की देरी से चल रही थी और देर रात 2:08 बजे ललितपुर पहुंचने का अनुमान है। वहीं, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18478) 45 मिनट लेट होकर रात 9:04 बजे स्टेशन पर पहुंची। रेल अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण मार्ग में गति नियंत्रित की जा रही है और यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की गई है।
https://ift.tt/CtKghAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply