आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के निकट ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थाने के प्रभारी शशिमौली पांडेय ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि युवक का इलाज चल रहा है वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से फरार हुआ ट्रक चालक आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के फराश टोला निवासी मृतिका मीरा देवी (56) पत्नी राजेश कुमार सिंह और उनका बेटा विक्की सिंह (26) के साथ पड़ोसी तपेश्वरी देवी (41) पत्नी सत्तन निषाद एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार को किसी कार्य से सठियांव गई थी। कार्य होने के बाद बाइक से वापस अपने घर को लौट रहे थे। जैसे ही मोहब्बतपुर गांव के पास पहुँचे ही थे कि तभी पीछे से दो ट्रकों में ओवर टेक की चपेट में बाइक सवार आ गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का इलाज चल रहा है। मृतक मीरा देवी और तपेश्वरी देवी की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल विक्की सिंह का इलाज चल रहा है। वही मौके पर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
https://ift.tt/GvLIqou
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply