जिले के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक व्यक्ति का शव मिला। जगमोहनी और विनायक गांव के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर जोगिया पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जोगिया मीरा चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक का पहनावा सामान्य है और वह किसी साधारण परिवार का व्यक्ति प्रतीत होता है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक नहर बह रही है, लेकिन स्थानीय लोगों ने डूबने की आशंका से इनकार किया है, क्योंकि नहर में पानी का स्तर जमीन से लगभग डेढ़ फीट ऊपर बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है और लापता व्यक्तियों की सूची खंगाली जा रही है।
https://ift.tt/K6pxzgM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply