मधेपुरा के BN मंडल विश्वविद्यालय में PG सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए पहली चयनसूची जारी कर दी गई है। नामांकन की प्रक्रिया 3 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पुष्टि की अंतिम तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई है। PG के कुल 5045 सीटों के लिए 12297 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सबसे अधिक आवेदन हिंदी विषय में आए हैं। इसमें 486 सीटों के लिए 1343 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जो किसी भी विषय में सर्वाधिक है। वहीं, जंतुविज्ञान विषय में 251 सीटों के लिए 1147 छात्रों ने आवेदन किया है। इतिहास में 551 सीटों के लिए 936 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और रसायन विज्ञान जैसे विषयों में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने रुचि दिखाई है। विद्यार्थियों को विभाग और कॉलेज में जाना होगा चयनित छात्राें को अपने यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन कर नामांकन ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा। नामांकन ऑफर लेटर और संबंधित कागजात के साथ विद्यार्थियों को आवंटित विभाग और कॉलेज में जाना होगा। विवि ने सभी विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि नामांकित विद्यार्थियों की सत्यापित प्रति निर्धारित तिथि तक विश्वविद्यालय के ईमेल या UMIS कार्यालय में जमा करें। समय सीमा के भीतर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की अपील विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर नामांकन प्रक्रिया पूरी करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। UMIS के नोडल पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि पहली सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी।
https://ift.tt/IJ1VcA7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply