DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने आक्रोश:खिलाड़ी बोले– न मिला मेडल, न ही कोई नकद या स्मृति चिन्ह, व्यवस्था पर भी उठाया सवाल

डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव उस समय विवादों में घिर गया, जब प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने आयोजन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। दूसरे दिन बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने खुले तौर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें न तो सम्मान मिला और न ही खेल प्रतिभा के अनुरूप प्रोत्साहन। ग्रामीण अंचलों से आए खिलाड़ियों का आरोप है कि विजेता और उपविजेता बनने के बाद भी उन्हें को कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, केवल टी-शर्ट देकर रवाना कर दिया गया। न तो मेडल दिए गए और न ही कोई नकद या स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे दूर-दराज से आए खिलाड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। सांसद खेल महोत्सव के तहत कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें जिले भर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पूरे आयोजन के दौरान खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद पर लगाया गंभीर आरोप हालांकि खिलाड़ियों का आरोप है कि जब उन्होंने सम्मान और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की, तो उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। कुछ खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह से जब शिकायत किया, तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मेडल के लिए नहीं खेलते है। आरोप यह भी है कि सांसद ने कहा आगे से खेलने मत आना। इन सवालों के बाद खेल महोत्सव की व्यवस्था और उद्देश्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। युवा देश की ताकत हैं और खेल उन्हें अनुशासन सिखाता समापन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि युवा देश की ताकत हैं और खेल उन्हें अनुशासन सिखाता है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करती हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने में सहायक हैं। सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी उन्हें नहीं दी गई थी। उन्हें केवल भोजन व्यवस्था सौंपी गई थी, जिसे पूरी तरह निभाया गया। लल्लू सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने विरोध किया, वे खिलाड़ी नहीं थे। खिलाड़ी इस तरह का आचरण नहीं करते। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह विधायक रामचंद्र यादव,, चंद्रभानु पासवान, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महापौर गिरीश , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूरे जिला अध्यक्षों में कमला शंकर पांडे अवधेश पांडे बदल ओम प्रकाश सिंह अभिषेक मिश्रा ब्लॉक प्रमुखों में अभिषेक सिंह दिनेश वर्मा अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, राघवेंद्र पांडे, इंद्रभानु सिंह, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, अखंड प्रताप सिंह डिंपल सुनील तिवारी शास्त्री राकेश कुमार पांडे कुन्नू] हर्षवर्धन सिंह, मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे।


https://ift.tt/CR9zEAZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *