चंदौली में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर सड़क पर पलट गया, जिसके नीचे दबकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। 45 टन वजनी डंपर में करीब 15 टन मिट्टी भरी थी। इससे बच्चे की पूरी बॉडी चपटी हो गई। हादसे को लेकर लोग भड़क गए। हंगामा करते हुए डंपर का शीशा तोड़ दिया। ड्राइवर को घसीटकर बाहर लाए। उसे सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों और लात घूंसों से जमकर पीटा। इससे ड्राइवर अधमरा हो गया। अफरा-तफरी और हंगामे से सड़क पर जाम लग गया। किसी तरह लोगों ने ड्राइवर को बचाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आधे घंटे तक क्रेन और हाइड्रा की मदद से डंपर को हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन बच्चे को नहीं निकाला जा सका। फिर लोगों ने फावड़े से मिट्टी हटाई और बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। ये हादसा चकिया के बबूरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार का है। अब सिलसिलेवार घटनाक्रम को जानिए… पहले 3 फोटो देखिए… ग्रामीणों ने बताया कि उतरौत बाजार से होते हुए भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण में लगे डंपर मिट्टी लेकर निकलते हैं। इसी दौरान आज शाम 4 बजे एक डंपर मिट्टी लेकर बीच मार्केट से होते हुए तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। सड़क किनारे खेल रहा 5 साल का बच्चा शिवांश पुत्र छोटू डंपर के नीचे दब गया। उसका आधा धड़ डंपर के नीचे दबकर पिच्चा हो गया, जबकि आधा हिस्सा बाहर रह गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने हंगामा कर चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया। कहा कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर डंपर का शीशा तोड़ दिया और चालक को घसीटकर बाहर निकाला। उसे जमकर पीटा। सड़क पर दौड़ाकर लात घूंसे मारे। इस दौरान वो हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन लोग करीब 15 मिनट तक उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। चालक को पुलिस ने भीड़ से बचाया किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। क्रेन और हाइड्रा की मदद से डंपर को हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद लोगों ने फावड़े से बच्चे के नीचे गड्ढा खोदकर उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद मिट्टी खाली कर डंपर को क्रेन से सीधा किया गया, तब जाकर बच्चे को शव को निकाला जा सक। बच्चे का शव देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मां रो रोते बेहोश हो गई। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने मांग की कि रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। चालकों की नियमित जांच हो और स्पीड कंट्रोल में की जाए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ———— ये खबर भी पढ़ें गाजीपुर में खूनी संघर्ष, 2 युवकों की हत्या:हमलावरों ने बर्थडे पार्टी से लौट रहे 3 युवकों को घेरकर मारा, एक अभी भी लापता, गांव में तनाव गाजीपुर में दो युवकों की हत्या कर दी गई है। एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है और धारदार हथियार से गर्दन को रेता गया है, जबकि हमलावरों ने दूसरे को लाठी-डंडों और धारदार हथियार काटा है। एक आंख भी फोड़ दी। एक युवक का शव तालाब के पास मिला है। जबकि दूसरे युवक की लाश तालाब में गुरुवार दोपहर में मिली। एक युवक अभी भी लापता है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/0LCrUXj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply