लखीसराय के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन गांव में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया है। कल देर शाम घर से लापता हुए 45 वर्षीय विनोद साव को पुलिस ने गंभीर अवस्था में किऊल नदी के किनारे से बरामद किया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर शुरू की खोजबीन जानकारी के अनुसार, विनोद साव कल देर शाम अपने घर से निकले थे, जिसके बाद देर रात तक वे वापस नहीं लौटे। उनके घर नहीं पहुंचने पर पत्नी गुंजा किन्नर और अन्य परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने किऊल थाना में उनके लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही किऊल थाना पुलिस ने खोजबीन शुरू की। देर रात पुलिस को विनोद साव किऊल नदी के किनारे गंभीर हालत में पड़े मिले। उनके गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे। पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पताल, वहां से पटना रेफर पुलिस ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही विनोद साव ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे गांव के ही अमर पासवान और उसके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि दो दिन पूर्व विनोद साव का अमर पासवान और उसके भाइयों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजन आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।
https://ift.tt/GQ7VZqu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply