कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में खुद को खुद को भाजपा नेता बताने वाले एक युवक ने स्मोक जोन सेंटर में मारपीट और तोड़फोड़ की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है। दुकानदार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कल्याणपुर के केशवपुरम के रहने वाले अंकित ने बताया कि उनकी दुकान ‘दा पान शॉप एंड स्मोकिंग जोन’ केशव वाटिका, आवास विकास केशवपुरम में स्थित है। बुधवार देर रात करीब एक बजे वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी केशव वाटिका, कल्याणपुर निवासी मनीष दुबे वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पानी मांगने लगे। दुकान में शराब पीने से मना किया तो नाराज हो गया
आरोप है कि पानी देने के बाद युवक दुकान के अंदर ही बैठकर शराब पीने लगा। जब दुकानदार ने दुकान में शराब पीने से मना किया तो युवक नाराज हो गया और उसने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने दुकान में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में कल्याणपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। इस मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित से तहरीर प्राप्त हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kSdR93Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply