गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के बेईली कुंड के बसही में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को घर के पीछे छह फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद चार दिन तक पत्नी का ढूंढने का नाटक करता रहा। महिला के लापता होने पर करीब चार दिन बाद आरोपी के पिता की सूचना पर पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर शव को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की वजह अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है। विस्तार से जानें पूरा मामला
बेलघाट के बेईली कुंड निवासी अर्जुन पुत्र श्याम नारायण, लुधियाना में मजदूरी करता है। करीब 15 दिन पहले वह घर आया था। आरोप है कि उसने अपनी 25 वर्षीय पत्नी खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के पिछले हिस्से में लगभग छह फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। घटना के चार दिन बाद गुरुवार को आरोपी के पिता श्याम नारायण ने पूरे मामले की सूचना बेलघाट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जहां शव दफनाया गया था, उस स्थान की खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान लगभग छह फीट नीचे से महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी युवक अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक में आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। अभी कोई बच्चे नहीं हैं। महिला के मां-बाप का निधन हो चुका है। बहन की हत्या की सूचना पर भाई व मायके के अन्य लोग थाने पहुंच गए हैं। इस संबंध में एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sj1L9RG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply