शाहजहांपुर में भाजपा नेता से मारपीट और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने वाले दो आरोपियों का एक वीडियो गुरूवार को सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी थाने के अंदर हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो में आवाज नहीं आ रही है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि आरोपी माफी मांग रहे हैं। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यह घटना 19 दिसंबर की रात तिलहर थाना क्षेत्र की नगरिया पुलिस चौकी के पास स्थित ‘ब्रदर्स इन’ होटल में हुई थी। कार सवार कुछ दबंगों ने होटल में तोड़फोड़ की और होटल मालिक और भाजपा नेता दिवाकर सिंह के साथ मारपीट की। इस मारपीट में भाजपा नेता समेत चार लोग घायल हुए थे। दबंगों ने मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ भी गालीगलौज की और धक्का-मुक्की करते हुए धमकी दी। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए थे। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने दो आरोपियों अक्षय कदम और आयुष मराठा को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया था। हालांकि, योगेश कदम, ऋषभ तिवारी और शिवांश मिश्रा नामक तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, लेकिन 6 दिन बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गुरुवार को सामने आया 28 सेकेंड का यह वीडियो थाने के अंदर का बताया जा रहा है। इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी अक्षय कदम और आयुष मराठा हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वही आरोपी हैं जिन्होंने घटना वाले दिन सबसे ज्यादा हंगामा किया था और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकाहै। अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
https://ift.tt/LfapzvR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply