DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भागलपुर में 1500 महिलाओं से 6 करोड की ठगी:रोजगार, जमीन देने के नाम पर 2 से 7 लाख तक लोन दिलवाया, पैसे लेकर आरोपी फरार

भागलपुर में जमीन और रोजगार देने का सपना दिखाकर भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में करीब 1500 महिलाओं से 6 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि चांदपुर निवासी आयुष झा नाम के युवक ने बैंकों और जीविका समूहों के जरिए महिलाओं से लोन दिलवाकर उनकी रकम अपने पास रख ली और अब फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आयुष झा ने गांव-गांव जाकर महिलाओं को झांसा दिया कि वह उनके नाम पर बैंक से लोन दिलवाएगा और बदले में उन्हें जमीन और परिवार के सदस्यों को रोजगार देगा। उसने कहा कि वह पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है। जिसमें सभी परिवारों को नौकरी दी जाएगी। इसी लालच में महिलाएं उसके झांसे में आ गईं। हर महिला के नाम पर 2 से 7 लाख रुपए लोन दिलवाया आरोपी ने 10 पंचायतों के 15 गांव की महिलाओं से बैंक और जीविका समूह के माध्यम से लोन दिलवाया। प्रत्येक महिला के नाम पर 2 से 7 लाख रुपए तक का लोन स्वीकृत कराया गया। शुरूआती कुछ किस्तें आयुष ने खुद बैंक में जमा कीं, जिससे महिलाओं को विश्वास हो गया कि सबकुछ सही चल रहा है। लेकिन कुछ महीनों बाद वह किस्तें जमा करना बंद कर दिया। बैंक का नोटिस आने पर खुला राज महिलाओं को तब ठगी का एहसास हुआ जब बैंकों से नोटिस आने लगे। इसके बाद महिलाएं आरोपी के घर पहुंचीं और पैसे की मांग की। आयुष ने पहले टालमटोल किया और बाद में पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। जब महिलाओं का दबाव बढ़ा तो वह अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आयुष झा अक्सर खुद को बड़े अधिकारियों और नेताओं का करीबी बताता था। चांदपुर की रेशम देवी ने बताया, “रेणु देवी के जरिए हमारी पहचान आयुष झा से हुई थी। उसने कहा था कि बैंक से लोन दिलाकर रोजगार और जमीन देगा। हम सबने 2 से 3 लाख तक का लोन लिया, लेकिन पूरा पैसा उसी ने रख लिया। अब जब पैसा मांगने गए तो कहने लगा कि मेरा बड़े लोगों से संपर्क है, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।” लक्ष्मी देवी ने बताया कि “जब बैंक से नोटिस आया तो हमें ठगी का पता चला। आरोपी घर से फरार है और अब हमारे पति कह रहे हैं कि लोन हम कैसे चुकाएं? लाखों रुपये का बोझ हमारे सिर पर आ गया है।” जगदीशपुर थाना में दर्ज कराई लिखित शिकायत इधर, घटना के बाद शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं ने आरोपी के घर के बाहर हंगामा किया और फिर जगदीशपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि रोजगार और जमीन देने के नाम पर उनके साथ संगठित रूप से धोखाधड़ी की गई है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि “महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।


https://ift.tt/hkPS9xd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *