DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जमुई में NDA के पांचों दल बिहार में एकजुट:मंत्री दिनेश सिंह बोले- सरकार अपराध-भ्रष्टाचार को रोकने को प्रतिबद्ध, नीतीश स्वच्छ छवि वाले नेता

विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए शुक्रवार को जमुई में एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और भाजपा, जदयू, लोजपा (आर) हम तथा रालोमो के जिलाध्यक्ष संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। भ्रष्टाचार, अधर्म और पाप को समाप्त करने का ले संकल्प इस दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की नींव को मजबूत करने के लिए एनडीए गठबंधन की पांचों पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने इस चुनाव को भ्रष्टाचार, अधर्म और पाप को समाप्त करने का प्रतीक बताया। सिंह ने दावा किया कि जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता का रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में है। जो लोग बिहार को जंगलराज में ठकेलना चाहते,जनता उन्हें सबक सिखाएगी भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने बताया कि जमुई, जो कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, अब सुशासन का प्रतीक बन रहा है। त्रिपाठी ने विश्वास जताया कि जमुई की चारों सीटों पर एनडीए की जीत तय है और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मोकामा में राजद नेता की हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक स्वच्छ छवि वाला नेता बताया, जिनके दामन पर कभी कोई दाग नहीं लगा। बिहार की जनता राहुल को गंभीरता से नहीं लेती राहुल गांधी के ‘मोदी वोट के लिए डांस भी कर सकते हैं’ वाले बयान पर सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 55-56 की उम्र में टी-शर्ट पहनकर युवा दिखना चाहता है और जिसका चाल-ढाल, बोल-चाल, खान-पान तथा आचरण भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है। उसे न बिहार की जनता गंभीरता से लेती है और न ही भारत की जनता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हम लोगों के लिए ‘एसेट’ है। सिंह ने बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी को भी असामाजिक करार दिया।


https://ift.tt/Ezsm15J

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *