बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने जूडो और एथलेटिक्स स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 10 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जूडो स्पर्धा में सचिन कुमार ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि प्रखर कुमार सिंह ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दो स्वर्ण पदकों के साथ, विश्वविद्यालय की पुरुष जूडो टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित हुई। इसमें विश्वविद्यालय के एथलीट गौरव ने 1500 मीटर दौड़ 04:11.56 मिनट में पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। प्रो. सिंह ने इसे खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने भविष्य में खेलों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता भी जताई। कुलसचिव श्री हरीश चन्द और परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. एस. एस. बेदी ने इस प्रदर्शन को विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों ने ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी विश्वविद्यालय के खेल अधिकारियों को सौंपी। कार्यक्रम में सह-क्रीड़ा सचिव, सहायक क्रीड़ा सचिव, खेलो इंडिया टीम प्रबंधक, प्रशिक्षक और अन्य खेल अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
https://ift.tt/K1NPXsS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply