देवरिया में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी के अवसर पर एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य रितू शाही थीं, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेश कुमार ने की। इसका आयोजन उच्च शिक्षा नोडल दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय की देखरेख में किया गया, जिसके तहत निबंध, काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। निबंध प्रतियोगिता कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए थी। इसमें पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज की खुशी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5,000 रुपये का पुरस्कार जीता। स्मृति चौहान को द्वितीय पुरस्कार (3,000 रुपये) और महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के आशुतोष शर्मा को तृतीय पुरस्कार (2,000 रुपये) प्रदान किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय की सिमरन पांडेय ने 10,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार हासिल किया। राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर की अंकिता यादव को द्वितीय पुरस्कार (5,000 रुपये) तथा राजकीय महाविद्यालय, इंदपुर गौरी बाजार की प्रज्ञा विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार (2,500 रुपये) दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जिया रहमान ने 10,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता। राजकीय महाविद्यालय सलेमपुर की सानिया खान को द्वितीय पुरस्कार (5,000 रुपये) और दीनानाथ पांडेय राजकीय महाविद्यालय की अक्षिता को तृतीय पुरस्कार (2,500 रुपये) मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया, जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। उच्च शिक्षा नोडल डॉ. राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि रितू शाही को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रितू शाही ने अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन, विचारशील राजनीति और छह दशकों की देश सेवा को प्रेरणास्रोत बताया। अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महेश ने किया।
https://ift.tt/FrPYpqM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply