DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांग्लादेश की घटना से हिंदू सीख लें कर एकजुट हों:प्रयागराज में हुए हिंदू सम्मेलन में बोले, प्रांत प्रचार प्रमुख डा. मुरारजी त्रिपाठी

बांग्लादेश की बर्बर व दिल दहला देने वाली घटना से हिंदू सीख लें अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी ऐसी घटनाओं का सामना करना पडेगा। यह आह्वान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डाॅ. मुरारजी त्रिपाठी ने किया। वह फूलपुर स्थित एक मैरिज हॉल में गुरुवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अपने उद्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि संगठित हिंदू ही समर्थ एवं सशक्त भारत की गारंटी है। हिंदुओं के संगठित हुए बिना सामाजिक तथा राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। जब जब हिंदू बंटा है तब तब देश को संकटों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली अत्यंत निंदनीय है। वहां के हिंदुओं की रक्षा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। देश के हिंदू समाज को भी अपनी पूरी एकजुटता दिखानी होगी। हिंदू समाज की सामूहिक शक्ति का प्रगटीकरण हो, समाज में हिंदुत्व का भाव जगे तथा हमारे मठ मंदिर जागृति के केंद्र बनें इसी उद्देश्य को लेकर हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पंच परिवर्तन को अपने आचरण मे लागू करना ही इसका सबसे उत्तम उपाय है। जिनके हृदय में श्रीराम हैं वह हिंदू : डाॅ. सियाराम
सम्मेलन के अधयक्ष डॉ. सियाराम ने कहा कि जिसके हृदय में श्री राम हैं वह सभी हिंदू हैं। सभी हिंदू भाई-भाई है। सब प्रभु के अंश है। विशिष्ट अतिथि महावीर मंदिर पतुलकी के महंत बालकनाथ ने कहा कि समय की मांग हैं। हिंदू समाज एकजुट हो नहीं तो उसका वजूद खत्म हो जाएगा। पूर्व प्रधान रामचंद्र पटेल ने कहा कि जातियों मे बटेगे तो कटेंगे। घोषणा की कीमत अब अपना पूरा समय हिंदू एकता के लिए लगाऊंगा।बंगलादेश की घटना से हिंदू सीख ले कर एकजुट हों सम्मेलन के अधयक्ष ब्रहचर्याश्रम के सन्त प्रवर डॉ सियाराम ने कहा कि जिसके हृदय मे श्री राम है वह सभी हिंदू है। सभी हिंदू भाई-भाई है। सब प्रभु के अंश है। विशिष्ट अतिथि महावीर मंदिर पतुलकी के महन्त बालकनाथ ने कहा कि समय की मांग है हिंदू समाज एकजुट हो नहीं तो उसका वजूद खत्म हो जाएगा। पूर्व प्रधान रामचंद्र पटेल ने कहा कि जातियों मे बटेगे तो कटेंगे। घोषणा की कीमत अब अपना पूरा समय हिंदू एकता के लिए लगाऊंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष संत सियाराम जी महाराज एवं मुख्य अतिथि डॉ मुरार जी त्रिपाठी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। लोक गायक सियाराम तथा साथियों ने ये शहीदों की जयहिंद टोली ऐसी वैसी ये टोली नहीं है” संगीत के धुन के साथ प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया। संयोजक रामेश्वर प्रसाद तथा साथियों ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भारत माता की सामूहिक आरती हुई।


https://ift.tt/BYJmOpL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *