दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस्ड कोर्स से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के लिए बड़ा और स्पष्ट फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय की फाइनेंस कमेटी ने कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी के सैलरी रिवीजन को मंजूरी देते हुए तीन से छह फीसदी तक इन्क्रीमेंट स्वीकृत कर दिया है। इसके साथ ही एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और होटल मैनेजमेंट के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के ऑनरेरियम में भी बढ़ोतरी की गई है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन की चेयरमैनशिप में हुई फाइनेंस कमेटी मीटिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) की सैलरी में तीन फीसदी इन्क्रीमेंट का निर्णय लिया गया। यह रिवाइज्ड सैलरी एक जुलाई 2026 से इफेक्टिव होगी। वहीं, जिन कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों का सर्विस टेन्योर तीन साल से ज्यादा पूरा हो चुका है, उन्हें छह फीसदी सैलरी हाइक का बेनिफिट मिलेगा। सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का ऑनरेरियम बढ़कर 40 हजार मीटिंग में एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और होटल मैनेजमेंट के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का ऑनरेरियम बढ़ाकर मैक्सिमम 40 हजार रुपये पर मंथ कर दिया गया है। इसके साथ ही पर लेक्चर पेमेंट 600 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये तय किया गया है। अभी तक एक्सपर्ट्स को अधिकतम 31 हजार रुपये पर मंथ का भुगतान किया जा रहा था। कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी के 32 नए पोस्ट अप्रूव फाइनेंस कमेटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) के 28 नए पोस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) के चार नए पोस्ट क्रिएट करने को अप्रूवल दे दिया है। इसके बाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) के टोटल पोस्ट 175, एसोसिएट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) के 21 और प्रोफेसर/पब्लिक डायरेक्टर के तीन पोस्ट हो गए हैं। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) के चार पोस्ट और एक प्लेसमेंट ऑफिसर का पोस्ट आउटसोर्सिंग मोड पर फिल करने के प्रपोजल को भी मंजूरी दी गई है। M.Pharma-M.Tech का फी स्ट्रक्चर फाइनल मीटिंग में M.Pharma और M.Tech कोर्स का फी स्ट्रक्चर फाइनल किया गया। साथ ही सेल्फ फाइनेंस्ड पीएचडी कोर्स के प्रैक्टिकल और नॉन-प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स की फी पॉलिसी पर भी डिसीजन लिया गया। इससे पहले डेवलपमेंट कमेटी में अप्रूव हुए करीब नौ करोड़ रुपये के प्रपोजल्स को भी फाइनल क्लीयरेंस मिल गया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इन फैसलों से विश्वविद्यालय का अकादमिक सिस्टम और मजबूत होगा। फैकल्टी सपोर्ट बढ़ेगा और क्वालिटी एजुकेशन के साथ स्टूडेंट सेंट्रिक अप्रोच को और बेहतर किया जा सकेगा।
https://ift.tt/jSLKRwT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply