बीएचयू के मालवीय भवन में तीन दिनों तक होने वाली पूर्वांचल की यह सबसे बड़ी पुष्प प्रदर्शनी का आगाज हो गया। इस बार 400 से ज्यादा प्रजातियों के फूल, पौधे और सब्जियों का प्रदर्शन किया गया हैं। इसमें दो दर्जन से ज्यादा दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं, जिन्हें दूरदराज से आए माली और ख्यात नर्सरियों की तरफ से लगाया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘मिशन चंद्रयान’ और माघ मेले पर रखी गई है। मालवीय जयंती पर बीएचयू 70 वर्ष से ज्यादा समय से हर साल यह पुष्प प्रदर्शनी परंपरागत रूप से आयोजित करता रहा है। देखें तस्वीरें… ज्ञान से विज्ञान रहेगा थीम प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को मालवीय भवन परिसर में कुलपति, प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस वर्ष की प्रदर्शनी में रसायन मुक्त सब्जियों, पौधों की दुर्लभ प्रजातियों और विश्वविद्यालय परिसर से एकत्रित सूखी पत्तियों से तैयार उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद (पत्ती खाद) की प्रदर्शनी और बिक्री मुख्य आकर्षण है। 15 से अधिक संस्थान हुई शामिल प्रदर्शनी के दौरान बीएचयू के विभिन्न संस्थानों, विभागों, छात्रावासों और आवासीय परिसरों के बीच प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी प्रदर्शनी में बीएचयू के अलावा बनारस रेल इंजन कारखाना, रेलवे, जिला उद्यान विभाग, केंद्रीय कारागार, 39 जीटीसी, हवाई अड्डा प्राधिकरण और तिब्बती संस्थान सारनाथ के प्रतिनिधि शामिल हैं। 27 दिसंबर को आईआईटी बीएचयू के निदेशक अमित पात्रा सभी को पुरस्कार भी देंगे। न्यूयॉर्क से परिवार संग आते हैं पुष्प प्रदर्शनी देखने
वाराणसी की रहने वाली प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि उनका पूरा परिवार न्यूयॉर्क में रहता है ठंड के दिनों में वह पुष्प प्रदर्शनी देखने के लिए ही काशी आते हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से इस पुष्प प्रदर्शनी में शामिल हो रहे हैं। इस बार वह अपने बच्चों के साथ यहां पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर बार कुछ अलग ही देखने को मिलता है।
https://ift.tt/qWdemaF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply