भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर रामनगरी अयोध्या में साहित्य और कविता का भव्य संगम देखने को मिलेगा। जीआईसी ग्राउंड में आज आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर से आए ख्याति प्राप्त कवि अटल जी की स्मृतियों को शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अयोध्या के जीआईसी (GIC) ग्राउंड में होने वाला यह भव्य कवि सम्मेलन पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन वर्ष 1994 से चली आ रही परंपरा “एक शाम अटल जी के नाम” के तहत किया जा रहा है, जो अब अयोध्या की एक विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। कवि सम्मेलन का शुभारंभ आज शाम 7 बजे से होगा। इस काव्य संध्या में देश के जाने-माने और लोकप्रिय कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. सुनील जोगी, जमुना उपाध्याय, विष्णु सक्सेना सहित कई अन्य ख्याति प्राप्त कवि काव्य पाठ करेंगे। वीर रस, हास्य-व्यंग्य, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कविताओं के माध्यम से अटल जी के विचारों और व्यक्तित्व को स्मरण किया जाएगा। इस आयोजन का दायित्व श्री अयोध्या न्यास द्वारा निभाया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह कवि सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अटल जी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि हिंदी साहित्य और कविता के क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान रहा है। आयोजकों ने अयोध्या सहित आसपास के क्षेत्रों के साहित्य प्रेमियों, कवि-लेखकों और आम नागरिकों से बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह कवि सम्मेलन अटल जी के प्रति श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा व्यक्त करने के साथ-साथ साहित्यिक चेतना को सशक्त करने का माध्यम बनेगा।
https://ift.tt/QkfiBDE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply