गोरखपुर में क्रिसमस को बड़े ही ग्रांड तरीके से सेलिब्रेट किया गया। शहर के तमाम चर्चों के साथ प्रमुख मॉल में भी लोगों का हुजूम देखने को मिला। जहां एक तरफ शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट, सेंट जोसफ, सेंट एंथनी, सेंट मेरी चर्च में सुबह से लोगों के भीड़ लगनी शुरू हो गई। वहीं ओरिएन मॉल और सिटी मॉल में भी जबरजस्त भीड़ देखने को मिला। हर धर्म के लोग पहुंचे चर्च मसीही समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के हजारों लोगों ने भी चर्च पहुंचकर कैंडल जलाई और शांति की प्रार्थना की। दोपहर होते-होते चर्च परिसर और आसपास के क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ी। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते और खुशियां बांटते नजर आए। देर शाम तक शहर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। धर्म के लोग चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंचे। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र प्रभु यीशु मसीह का भव्य झांकी रही। मोमबत्तियां जला कर की प्रार्थना क्रिसमस के अवसर पर सुबह से ही चर्च के अंदर विशेष प्रार्थना सभाओं का दौर शुरू हो गया। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। वहीं प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित बनाई गई भव्य झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही, जिसे देखने के लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। लोगों ने झांकी के सामने सेल्फी ली। इस सुंदर दृश्य को हर कोई अपने मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो के माध्यम से कैद करता नजर आए। मेले का आनंद और सेल्फी का क्रेज चर्च परिसर में लगा भव्य मेला बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में लगे तरह- तरह के झूलों पर बच्चों ने खूब मस्ती की। वहीं विशेष ‘सेल्फी पॉइंट्स’ पर युवाओं में फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। सेंटा क्लॉज के स्टैचू के साथ लोगों ने जमकर तस्वीरें खिंचवाईं। नन्हें सेंटा और परियों ने मोहा मन वहीं क्रिसमस को ग्रांड तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए छोटे- छोटे बच्चे नन्हें सेंटा और परियों के रूप में नजर आए। साथ ही महिलाएं और लड़कियां भी रंग- बिरंगे कपड़ों में तैयार होकर एंजॉय करती नजर आईं। खान-पान के स्टॉल्स पर रही भारी भीड़
उत्सव के रंग में डूबे लोग चर्च के बाहर सजे खान-पान के स्टॉल्स का स्वाद चखते भी नजर आए। केक, पेस्ट्री के साथ-साथ चाट-पकौड़े के स्टॉल्स पर भी जबरदस्त भीड़ देखी गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहर में भाईचारे और प्रेम का संदेश फैला क्राइस्ट चर्च के फादर डीआर लाल ने कहा- क्रिसमस के इस मौके पर पूरे शहर में भाईचारे और प्रेम का संदेश फैला। चर्च में आए लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ‘मैरी क्रिसमस’ कहा और त्योहार की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम और छमा शीलता का संदेश दिया है। क्रिसमस के मौके पर जिससे भी गलती हुई हो उसे छमा कर के गले लगा लेना चाहिए। यही सबसे बड़ी प्रार्थना है। ओरिएन मॉल में पार्किंग हुई फुल क्रिसमस में मौके पर मोहद्दीपुर स्थित ओरिएन मॉल का नजारा भी देखने लायक था। सुबह से घूमने वालों की भीड़ नजर आई। दूर दराज से इतने अधिक लोग पहुंचे कि पार्किंग भी फुल हो गयी। लोगों ने यहां की सजावट को खूब पसंद किया। जगह- जगह रुक कर खूब सेल्फी ली। सेंट जोसेफ चर्च की झांकी ने मोहा शहर की तमाम चर्चों की तरह सेंट जोसेफ चर्च पर दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आया। सुबह से ही यहां भी श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र प्रभु यीशु की झांकी रही। इसके अलावा सेंट मार्क चर्च, सेंट जॉन चर्च, द पेंटेकोस्टल मिशन चर्च, सेंट एंथोनी’ एस चर्च,अपोस्टोलिक क्रिस्टियन असेंबली और अन्य चर्चो में क्रिसमस का रौनक और उत्साह देखने को मिला।
https://ift.tt/QSfeiBK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply