गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष और जिलाधिकारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय निबंध, एकल काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष और जिलाधिकारी ने इन प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। ये प्रतियोगिताएं कराई निबंध प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कॉलेज के हिमांशु गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 5 हजार रुपये दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज पूरब शरीरा के अश्विनी कुमार को द्वितीय स्थान के लिए 3 हजार रुपये और आदर्श ग्राम सभा इंटर कॉलेज चरवा के सचिन को तृतीय स्थान के लिए 2 हजार रुपये प्रदान किए गए। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कॉलेज के गोलू कुमार ने 10 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता। भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी की शोभा पाल को द्वितीय स्थान के लिए 5 हजार रुपये और मानसिंह इंटर कॉलेज की राजनंदिनी को तृतीय स्थान के लिए 2500 रुपये दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्रियांशु यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 हजार रुपये जीते। इसी महाविद्यालय के प्रिंस कुमार को द्वितीय स्थान के लिए 5 हजार रुपये और भवंस मेहता महाविद्यालय के शिवशंकर सिंह को तृतीय स्थान के लिए 2500 रुपये प्रदान किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल और मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कुछ और तस्वीरें देखें
https://ift.tt/7WiVcS3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply