दैनिक भास्कर संवाददाता गाजीपुर जिले के गाजीपुर ब्लॉक की खालिशपुर पंचायत के प्रधान राजेश सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं खालिसपुर का ग्राम प्रधान राजेश सिंह, भूतपूर्व सैनिक, अपने गाँव में विगत साढ़े चार साल में मुख्य काम जो हम लोगों ने किए हैं, एक प्राथमिक अस्पताल बनवाया गया है सरकार की योजना के हिसाब से और आयुर्वेद अस्पताल बनवाया गया है। मुख्य काम जो हमारा यही है, दो अस्पताल हम लोगों ने बनवाए हैं। यहाँ पर ओपन जिम हमारे पास चलता है और सबसे मुख्य कार्य मेरा यह है कि गाजीपुर जिले में मेरा ही एक गाँव ऐसा है जहाँ पर आरआरसी सेंटर सुचारु रूप से चलता है। डोर टू डोर हमारी गाड़ी जाती है और कूड़ा एकत्र करती है। आरआरसी सेंटर पर आकर उसकी छँटाई होती है और सभी कूड़ा-करकटों का निस्तारण होता है। हमारा मुख्य कार्य यही है। गाँव में जो भी बुजुर्ग लोग हैं, उनका पेंशन बना हुआ है। विधवा पेंशन हम तुरंत बनवाते हैं और नाली तथा खड़ंजे का बहुत ज़्यादा काम हुआ है। एक सैनिक हूँ, उस हिसाब से काम करता हूँ। सफाई कर्मचारी समय-समय पर हमारे गाँव में आते हैं, भले ही बारिश हो या कुछ भी हो।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
https://ift.tt/esbTlkR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply