नालंदा पुलिस ने बुधवार की देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई में अवैध देसी पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 10:15 बजे रहुई थाना प्रभारी को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से सूचना मिली कि रहुई थाना क्षेत्र के पितौंजिया गांव स्थित सिमरन चिमनी भट्टा के पास कुछ संदिग्ध अपराधी हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इनमें अस्थावां थाना मामले के वांछित और इनामी अपराधी राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो और नितीश कुमार उर्फ कारू उर्फ सिरा भी शामिल बताए गए। चिमनी भट्ठा पर बने कमरे को घेर बदमाशों को दबोचा सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ललित विजय ने सीनियर अधिकारियों को सूचित कर एक स्पेशल टीम का गठन किया। विशेष कार्य बल के साथ मिलकर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने चिमनी भट्टा पर बने एक कमरे को घेरा, तो अंदर से शोरगुल की आवाज़ आ रही थी। कमरे में प्रवेश करने पर पुलिस ने देखा कि पांच व्यक्ति एक चौकी पर बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत सभी की तलाशी ली। चार कारतूस से लोडेड मिली देसी पिस्टल तलाशी के दौरान राजीव कुमार की कमर से एक लोडेड काले रंग की देसी पिस्टल मिली, जिसमें चार जिंदा कारतूस भरे थे। उसके पास से एक स्मार्ट मोबाइल भी बरामद हुआ। नितीश कुमार उर्फ कारू की कमर से एक देसी कट्टा और जैकेट की जेब से पिस्टल का खाली मैगजीन मिला। बाकी तीनों अभियुक्तों, राजेश कुमार, सोनू कुमार और पंकज कुमार से मोबाइल बरामद हुए। राजीव पर 25 हजार का इनाम घोषित था। साल 2012 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तार बदमाशों में शामिल इनामी का आपराधिक इतिहास अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआमा गांव के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो, नीतीश कुमार उर्फ कारू उर्फ सिरा, रहुई थाना क्षेत्र के पुनहा गांव के रहने वाले राजेश कुमार उर्फ कारू, पितौंजिया गांव के रहने वाले सोनू कुमार एवं बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव के रहने वाले पंकज कुमार उर्फ मंगल है। मुख्य आरोपी राजीव कुमार महतो का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ अस्थावां थाना में साल 2002 से लेकर 2012 तक डकैती, हत्या, लूट, धमकी और आर्म्स एक्ट सहित 9 गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या (धारा 302), आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं समेत कई संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में सुपुर्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस सफल अभियान में थाना प्रभारी ललित विजय के नेतृत्व में सौरभ कुमार, संतोष कुमार सुमन, उपेंद्र कुमार राम सहित रहुई थाने की पुलिस टीम और विशेष कार्य बल के जवानों ने अहम भूमिका निभाई।
https://ift.tt/Pb1J8wK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply