खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता कात्यायनी मंदिर में कात्यायनी न्यास समिति ने तुलसी दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिले के बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों को मंदिर के विकास एवं देश के मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए सहयोग की अपील की गई। मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में बुद्धिजीवी, अधिवक्ता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम सभी ने माता कात्यायनी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद, न्यास समिति ने एकजुटता से मंदिर के विकास और भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग का आह्वान किया। समिति ने सभी से सहयोग कर मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अपील की। कात्यायनी न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तुलसी दिवस और सुशासन दिवस पर बुद्धिजीवियों एवं अन्य लोगों को मंदिर की ओर से आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विशेष पूजन के साथ-साथ भव्य मंदिर के निर्माण और मंदिर के विकास के लिए सहयोग का प्रस्ताव रखना था। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ ने मंदिर के विकास के लिए संकल्प लिया। न्यास समिति ने कहा कि जिले के इस धरोहर के निर्माण में हर घर और हर वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता संघ से जुड़े लोगों के साथ न्यास समिति से जुड़े भवेश कुमार सन्नी, सरपंच विनोद कुमार यादव, त्रिभुवन कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/0dYCIkN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply