नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने जिले में बढ़ती ठंड के मद्देनजर लगभग 200 से 250 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए। यह वितरण नवादा के रेन बसेरा के पास किया गया। सांसद ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह विशेष कार्यक्रम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जनशताब्दी के अवसर पर आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाना है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म उन्होंने लोगों से इस ठंड में सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की। सांसद ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और इसी भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी मदद कर रहे हैं। सांसद विवेक ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने ठंड को लेकर जिला प्रशासन से बात की थी। प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों और हर प्रखंड में अलाव की व्यवस्था की गई है, जिसे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनकी कोशिश है कि इस ठंड में कोई भी परिवार वंचित न रहे और किसी को भी ठंड से ठिठुरना न पड़े। कंबल वितरण के दौरान सांसद कार्यालय के पास लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, प्रमोद कुमार चुन्नू, संदीप कुमार चुन्नू, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता उपस्थित थे।
https://ift.tt/dIOmXfV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply