देवरिया शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज पर सेल्फी लेने, वीडियो बनाने और फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चीनी मिल के मैदान में लगे मेले और प्रदर्शनी के कारण संभावित हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुल पर ग्रीन बैरिकेड भी लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन के निर्देश पर ओवरब्रिज के एक तरफ ग्रीन बैरिकेड लगाए गए हैं। इनका उद्देश्य लोगों को पुल के किनारे खड़े होकर नीचे लगे मेले की ओर झांकने से रोकना है। इसके साथ ही चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिन पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि ओवरब्रिज पर खड़े होकर फोटो, वीडियो या सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह ओवरब्रिज पहले से ही हादसों की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। चीनी मिल के मैदान में मेला और प्रदर्शनी लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग और राहगीर पुल पर रुककर मेले के दृश्य देखने, सेल्फी लेने और वीडियो बनाने लगे थे। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में भी सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र में सख्ती बरती गई थी। वर्ष 2023 में भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम ने मेला और प्रदर्शनी के लिए जारी अनुमति पत्र को रद्द कर दिया था। इस संबंध में एएसपी उत्तरी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बैरिकेड लगाए गए हैं तथा ओवरब्रिज पर सेल्फी व वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Jismrt1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply