नेप्रो किड्स, अमेज़िंग आगरा और क्रिएटिव आर्ट के संयुक्त सहयोग से शहर में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। यह कार्निवल साई गार्डन, आगरा में आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे किया गया। कार्निवल दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चला। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है। कार्यक्रम आयोजक पुनीत जैन ने बताया कि यह क्रिसमस कार्निवल का चौथा एडिशन है। कार्निवल में 14 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। अब तक करीब 150 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है। जो प्रतिभागी पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनके लिए मौके पर भी पंजीकरण की सुविधा दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग डांस और सिंगिंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वहीं, स्लम स्टार वेलफेयर सोसायटी से जुड़े बच्चों ने भी मंच पर शानदार डांस प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के बाद इन बच्चों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि यह संस्था गरीब और जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क डांस प्रशिक्षण देने का कार्य करती है। कार्निवल में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए। साथ ही ड्रॉइंग, राइटिंग और डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एग्जिबिशन भी लगाई गई, जिसमें ज्वेलरी, वुमेंस वियर सहित अन्य उत्पादों के लिए शॉपिंग कॉर्नर बनाया गया। आगंतुकों के लिए फूड कॉर्नर की भी व्यवस्था की गई। पुनीत जैन ने बताया कि इस कार्निवल में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था है, लेकिन खास तौर पर बच्चे यहां काफी आनंद ले रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकेश गर्ग, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं यूपीएसआईसी के चेयरमैन, तथा डॉ. रेनुका डांग (वरिष्ठ समाज सेविका एवं डायटीशियन) मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. मुकेश गोयल (गोयल सिटी हॉस्पिटल), डॉ. सपना गोयल, श्री पुष्पेंद्र जैन और अंकुर अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान दैनिक भास्कर के सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचे बच्चों और बड़ों ने फोटो खिंचवाए और क्रिसमस कार्निवल के यादगार पलों को कैमरे में कैद किया। देखिए कार्निवल की तस्वीरें
https://ift.tt/7w69LgG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply