बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में 21 दिसंबर को हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मृतक के सगे चाचा और उसके दो बेटों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक का चाचा रफीक और उसके दो बेटे शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह घटना बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र की है। 21 दिसंबर की सुबह जलालाबाद क्षेत्र में हाईवे किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस ने शव की पहचान मोहल्ला अहमद खेल, थाना किरतपुर निवासी समीर (25) पुत्र दिलशाद के रूप में की। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मृतक समीर नशे का आदी था और उसने आरोपी रफीक की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। रफीक मृतक का सगा चाचा है। आरोपियों ने समीर को कई बार समझाने और धमकाने का प्रयास किया था। एक बार विवाद बढ़ने पर पुलिस से भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने समीर का शांति भंग में चालान किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसी बात से परेशान होकर युवती के पिता रफीक और उसके भाइयों ने लगभग आठ महीने पहले जैनुल पुत्र नफीस निवासी सीलमपुर, दिल्ली से संपर्क किया था। जैनुल झाड़-फूंक और ताबीज बनाने का काम करता है। उन्होंने समीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। युवती के पिता ने जैनुल से 20 लाख रुपए में सौदा तय किया, जिसमें तीन लाख नगद और 2 लाख रुपए बैंक के माध्यम से दिए गए। पुलिस ने रफीक पुत्र सफीक , राहत पुत्र रफीक ,रफत पुत्र रफीक सभी निवासी मोहल्ला अहमद खेल थाना किरतपुर और अरशद पुत्र रशीद निवासी मोहल्ला मुगलुशाह थाना गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। योजना के मुताबिक जैनुल ने इंस्टाग्राम पर फर्जी महिला आईडी बनाकर समीर को विश्वास में ले लिया और अपने साथी अरशद ,आरिफ ,इब्राहिम के साथ मिलकर समीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई योजना के मुताबिक 20 दिसंबर की रात को समीर को नजीबाबाद बुलाकर आरोपी अरशद, जैनुल ,आरिफ, सलीम ने मफलर से समीर का गला घोट का हत्या कर दी और समीर का शव व मोटरसाइकिल को हाईवे पर फेंक कर उसे एक्सीडेंट का रूप देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई की रफीक का भतीजा समीर उसकी बेटी से प्रेम करता था जो बात रफीक और उसके परिवार वालों को पसंद नहीं थी। रफीक का कारोबार अच्छा है और वह गाजियाबाद में रहकर काम करता है जबकि समीर नशेड़ी है। इसी के चलते उसने इसको पहले ताबीज के माध्यम से उसकी मन बदलकर उससे पीछा छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो आरोपियों ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। वहीं, इस मामले में एसपी सिटी डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह का कहना है कि 21 दिसंबर को नजीबाबाद क्षेत्र में मिले युवक के शव का आज खुलासा कर दिया गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज वीडियो और सर्विलांस के माध्यम से घटना का खुलासा किया है युवक की हत्या के पीछे उसके सगे चाचा का हाथ था जिसकी बेटी से मृतक में रिश्ते थे जिस बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद रहता था अभी तक लड़की के पिता उसके दोनों भाइयों और मुख्य अभियुक्त अरशद को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं।
https://ift.tt/rV5MWvS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply