भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर गुरुवार को देवरिया जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में, रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 दिसंबर से चल रही सांसद खेल स्पर्धा का समापन हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह से पहले अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर कचहरी चौराहा होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पहुंची। इसमें जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्टेडियम में सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान खोरमा के तीरंदाजी स्कूल के बच्चों ने शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में सांसद शशांक मणि सहित पार्टी पदाधिकारी भी खिलाड़ियों के साथ दौड़े, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा जैसे आयोजन युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देते हैं। उन्होंने जोर दिया कि खेल केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी मजबूत करता है। सांसद ने अटल जी के जीवन को राष्ट्रसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल बताया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने इस मंच को युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को युगदृष्टा और राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के विचारों को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राय सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/EWckYn4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply