जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोर लगभग 80 हजार रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए। इन वारदातों में सबमर्सिबल पंप, नगद और अन्य सामान शामिल है। पहली घटना अलगजरा गांव में हुई, जहां मसोमात फुलवा देवी की जीविका संचालित राशन दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोर दुकान से 4500 रुपए नगद, एक सबमर्सिबल पंप और अन्य सामान ले गए। इस चोरी में कुल अनुमानित संपत्ति का मूल्य करीब 80 हजार रुपए बताया गया है। घर के बाहर कुएं में लगा मोटर उखाड़ लिया दूसरी वारदात बस्तियाडीह गांव में खेमन यादव के घर पर हुई। यहां चोरों ने घर के बाहर कुएं में लगा मोटर उखाड़ लिया। इसके अतिरिक्त, घर का दरवाजा तोड़कर भीतर रखे 500 रुपए नगद भी चुरा लिए गए। बस्तियाडीह गांव में ही तीसरी चोरी सुनील यादव के नव-निर्मित मकान में हुई। चोरों ने यहां लगे सबमर्सिबल पंप का ताला तोड़ा और बोरिंग सहित सबमर्सिबल लेकर फरार हो गए। आठ महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला सुनील यादव की मां सुल्फी देवी ने बताया कि उनके पति हीरा यादव बीते अप्रैल महीने से इसी घर से लापता हैं। आठ महीने बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पति के लापता होने के बाद से परिवार लगातार पुलिस से संपर्क कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया। सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/wkOdE91
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply