उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन के निर्देशन और मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंकित अग्रवाल की देखरेख में यह किलेबंदी अभियान चलाया गया। 16 टिकट चेकिंग स्टाफ, 5 आरपीएफ जवान और 4 जीआरपी कर्मियों की संयुक्त टीम ने 10 ट्रेनों की तलाशी ली। इस दौरान अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान करने वालों, अनबुक्ड लगेज और टिकट रहित यात्रियों पर सख्ती की गई। कुल 488 यात्रियों पर 2,86,566 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसमें 121 बिना टिकट यात्रियों से 1,14,150 रुपए, 364 अनियमित यात्रियों से 1,48,650 रुपए और 3 अनबुक्ड सामान वालों से 23,766 रुपए लिए गए। साथ ही 1177 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज भी पकड़ा गया। मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ल और मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड) संतोष कुमार ने अभियान शामिल रहे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर साफ-सफाई रखें, कूड़ा डस्टबिन में फेंकें और वैध टिकट से यात्रा करें।
https://ift.tt/EC4sI21
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply