झांसी में बने एशिया सबसे बड़े सेंट ज्यूड के चर्च में क्रिसमस पर मेला लगा है। यहां सभी धर्मों के लोग मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं। लोग यहां जमकर सेल्फी भी ले रहे हैं। वहीं, कुछ परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों को सेंटा बनाकर मेले का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। बता दें कि हर साल क्रिसमस पर सेंट ज्यूड श्राइन चर्च में मेला लगता है। हालांकि, इस बार चर्च में यीशु मसीह का बाल स्वरूप नहीं रखा गया है। जिसके चलते श्रद्धालु थोड़े मायूस भी दिखे। तीन तस्वीरों में देखें नन्हे सेंटा… बता दें कि झांसी के इलाहाबाद बैंक चौराहा पर एशिया का सबसे बड़ा चर्च है, जिसका नाम किसी फारद के नाम पर रखा गया है। इस चर्च को यीशु मसीह के 12 अनुयायियों में शामिल सेंट ज्यूड के मानने वालों ने बनाया था। सेंट ज्यूड के नाम से बना ये चर्च एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ा चर्च माना जाता है। यहां के फादर पीटर पारापुल्लिल बताते हैं कि इस चर्च में सेंट ज्यूड की हड्डी को दफनाया गया था, जो उनके अनुयायी अपने साथ लाए थे। समय बढ़ता गया तो चर्च का आकार भी बढ़ता चला गया। इस चर्च में अंदर और बाहर एक साथ 2 लाख लोग प्रार्थना में शामिल हो सकते हैं। बीती रात को यहां प्रभु यीशु का जन्म हुआ और इसके साथ ही जश्न भी शुरू हो गया। रात के 3 बजे तक लोग चर्च में रहे। इसके बाद सुबह की प्रार्थना के लिए घर लौट गए। गुरुवार को फादर पीटर पारापुल्लिल ने विशेष प्रार्थना कराई। चरनी में रहे यीशु, चर्च में नहीं दिए दर्शन बुधवार की रात को प्रभु यीशु कर जन्म का उत्सव सेंट ज्यूड श्राइन चर्च में मनाया गया। लेकिन इस बार कुछ बदलाव भी यहां देखने को मिले। हर साल की तरह इस साल प्रभु यीशु के नवजात स्वरूप को चर्च के अंदर नहीं रखा गया। ऐसे में श्रद्धालु उन्हें चर्च में नहीं देख सके। वहीं, रात को चरनी में भी प्रभु यीशु के बाल स्वरूप को कपड़े से ढक कर रखा गया। हालांकि, इस बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था। सुबह भी यहां आने वालों ने चरनी में ही उनके दर्शन किए। सुबह की प्रार्थना के बाद सभी के लिए खोल दिया गया चर्च क्रिसमस के दिन सेंट ज्यूड श्राइन चर्च में सुबह की प्रार्थना हुई, इसके बाद सुबह 11 बजे से चर्च की मुख्य इमारत को सभी लोगों के लिए खोल दिया गया। साथ ही यहां मेला भी शुरू हो गया। बच्चे, लड़कियां और महिलाएं बड़ी संख्या में चर्च पहुंचीं। यहां भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। लोग बड़ी संख्या में चर्च के अंदर पहुंचे और यहां सजाई गई झांकी को निहारते और सेल्फी भी लेते दिखे। मां-बाप की गोद में मेले पहुंचे सेंटा सेंट ज्यूड श्राइन चर्च में चल रहे मेले में सेंटा की ड्रेस में पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। यहां कई परिवार अपने नवजात बच्चों को सेंटा की यूनिफॉर्म पहनाकर मेले में पहुंचे। ऐसे में मेले में आए लोगों ने नन्हे सेंटा के साथ भी खूब सेल्फी खिंचाई। वहीं, माता मरियम और यीशु की प्रतिमा पर पहुंचे लोगों ने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना भी की। दूसरी तरफ चर्च की ओर से यहां आने वाले लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने लाइन में लगकर प्रसाद लिया।
https://ift.tt/gfhWiHt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply