जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री जीत राम मांझी ने गुरुवार को जिले के बसंतपुर गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. एस.के. सुनील के पिताजी के दर्शन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ठंड से बचाव के लिए 100 गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने समाज के सक्षम वर्ग से भी अपील की कि वे आगे बढ़कर गरीबों की मदद करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो। डॉ. एस.के. सुनील ने बताया कि यह अभियान यहीं समाप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को भी गांव के पात्र और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। इसके लिए लाभुकों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि कोई भी जरूरतमंद छूट न जाए। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब परिवारों को राहत पहुंचाना है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, लोजपा नेत्री इंदु कश्यप, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, पंपी शर्मा सहित कई स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया।
https://ift.tt/1xc0HhS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply