DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ममदानी बोले- मोदी सरकार अल्पसंख्यों पर हिंसा कर रही:न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार का गुरुद्वारे में विवादित बयान; भारतीय सांसद बोलीं- उसकी स्क्रिप्ट क्या पन्नू लिख रहा

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी और भारत सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है। ममदानी ने कहा कि मेयर ने शहर में रहना बेहद महंगा कर दिया है और साथ ही पीएम मोदी और भारत सरकार से नजदीकी बढ़ाई है, जो हमारी कम्युनिटी के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के लोग किसे मेयर कौन चुनते हैं, यह हमारा मामला नहीं है, लेकिन जोहरान ने गुरुद्वारे में जो कहा, वह परेशान करने वाला है। उन्होंने सवाल उठाया कि ममदानी की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? गुरपतवंत सिंह पन्नू?
ट्रम्प ने कट्टरपंथी होने का आरोप लगाया था ये पहली बार नहीं है जब ममदानी इस तरह के विवाद में पड़े हो। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ममदानी पर इस्लामिक कट्टरपंथी का करीबी होने का आरोप लगाया था। दरअसल, ममदानी 18 अक्टूबर को ब्रुकलिन के इमाम सिराज वहाज के साथ हंसते और फोटो खिंचाते दिखाई दिए थे। वहाज पर 1993 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बमबारी करने का साजिश रचने और मुसलमानों को जिहाद के लिए उकसाने का आरोप है। तस्वीर के वायरल होने के बाद ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये अनर्थ हो रहा है। कितनी शर्म की बात है कि सिराज वहाज जैसा शख्स ममदानी का समर्थन कर रहा है और उसके साथ दोस्ती निभा रहा है। इसने ही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को उड़ा दिया था।
भारतीय मूल के हैं जोहरान ममदानी जोहरान ममदानी भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ, लेकिन अमेरिका में पले-बढ़े हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2018 में जोहरान को अमेरिका की नागरिकता मिल गई। उन्होंने क्वींस और ब्रुकलिन में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के लिए काम करके राजनीति सीखी। दो साल बाद, 2020 में वे पहली बार न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के चुनाव में क्वींस के एस्टोरिया से जीते थे। वे क्वींस के एस्टोरिया और आसपास के इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के तौर पर उन्होंने एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत शहर की कुछ बसें एक साल के लिए मुफ्त कर दी गई हैं। उन्होंने एक कानून भी प्रस्तावित किया है। इस कानून के तहत गैर-लाभकारी संस्थाओं को इजराइली बस्तियों का समर्थन करने से रोका जाएगा।
ममदानी की जीत का चांस 96% बेटिंग वेबसाइट पॉलीमार्केट के मुताबिक जोहरान ममदानी के मेयर बनने की संभावना 96% है। उनका सबसे बड़ा मुकाबला एंड्र्यू क्यूमो हैं, जिनके जीतने के चांस 4% के करीब है। ममदानी ने जून में हुए पहले राउंड में क्यूमो को हरा दिया था। उसके बाद से उनकी ताकत बढ़ती गई। लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने किराया कम करने, बस सर्विस फ्री करने, सस्ती दुकानें खोलेंगे और अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने का वादा किया है। युवा, गरीब और अल्पसंख्यक वर्ग उनका साथ दे रहे हैं। बर्नी सैंडर्स जैसे बड़े नेता भी उनका समर्थन कर रहे हैं।


https://ift.tt/p84rdRW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *