सीतापुर में क्रिसमस के पावन पर्व पर जनपद में श्रद्धा, आस्था और उल्लास का माहौल देखने को मिला। सिविल लाइन स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां विष्एपप ई. के. सिंह द्वारा प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का पाठ किया गया। चर्च परिसर को आकर्षक बिजली की झालरों और सजावटी लाइटों से सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रार्थना सभा के उपरांत सभी धर्मों के अनुयायियों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु की प्रार्थना की और विश्व शांति, भाईचारे व मानव कल्याण की कामना की। चर्च के समीप क्रिसमस के अवसर पर एक मेले का भी आयोजन किया गया, जहां खाद्य सामग्री, कॉस्मेटिक सामान और बच्चों के लिए झूले सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी रहीं। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पर्व का आनंद लिया।
वहीं सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर ग्लेडियस के नेतृत्व में विद्यालय परिसर स्थित चर्च में भी भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में सैकड़ों की संख्या में ईसाई समाज के लोगों ने सहभागिता की। परिसर में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित सुंदर झांकियां सजाई गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
क्रिसमस ट्री के साथ सैंटा क्लॉज बच्चों को गिफ्ट देते नजर आए, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग मोबाइल से सेल्फी लेकर इन यादगार पलों को सहेजते दिखाई दिए। पूरे परिसर में उल्लास और खुशी का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर फादर ग्लेडियस ने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन प्रेम, त्याग और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी धर्मों और वर्गों के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि सभी धर्म मिलकर प्रेम और सामंजस्य के साथ अपने पर्व-त्योहार मनाएं। प्रार्थना सभा में सभी के सुख, स्वास्थ्य और वैभव की कामना की गई।
https://ift.tt/6gr1PZt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply