बिजनौर जिले में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न चर्चों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के मेथोडिस्ट चर्च में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने लगे थे। डीएम कंपाउंड के सामने स्थित मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस की तैयारियां कई दिन पहले से चल रही थीं। चर्च परिसर और आसपास विशेष साफ-सफाई की गई थी। चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। गुरुवार सुबह से ही यहां भक्तों की भीड़ जुटने लगी। श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर चर्च परिसर में एक मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के पादरी ने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिन प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। पादरी के अनुसार, प्रभु यीशु मसीह ने मनुष्य के उद्धार के लिए पृथ्वी पर जन्म लिया था, और यही संदेश पूरी दुनिया में क्रिसमस के माध्यम से दिया जाता है। पादरी ने यह भी बताया कि बड़े होने पर प्रभु यीशु ने मनुष्य के कल्याण और उद्धार के लिए कई शिक्षाएं दीं, जिनसे पूरा विश्व प्रभावित हुआ। उन्होंने इस अवसर पर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/kK8gwzY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply