अयोध्या में सामूहिक रेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। यह घटना रुदौली सर्किल के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 15 दिन पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार, गांव के ही दो युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक रेप किया था। किशोरी के पिता ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बयान दर्ज किए। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश कर रही थी। कई प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सामूहिक रेप के मामले में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष निगम ने कहा कि अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। अपराध करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/ofCDlFa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply