बुलंदशहर में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती, प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि और महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि महामना मालवीय ने शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक चेतना को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने आगे बताया कि राजगोपालाचारी ने स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्र भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्याय, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक थे। जियाउर्रहमान ने जोर दिया कि सामाजिक सद्भाव, बंधुत्व और शोषितों-वंचितों का कल्याण ही इन तीनों महापुरुषों का मुख्य ध्येय था। उनके विचार आज भी समाज को समानता, सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी और मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने तीनों महापुरुषों के जीवन, विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग की लड़ाई हमेशा लड़ेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, साजिद गाजी, नईम मंसूरी, सचिव वशिष्ठ, देशदीपक भारद्वाज, आशु कुरैशी, सादिक सैफी, नरेश शर्मा, शहजाद अंसारी, राजेंद्र जाटव, सलीम चौधरी और पुष्पेंद्र चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/hu8iMId
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply