स्वास्थ्य विभाग में 539 पदों पर फर्जी भर्ती का बड़ा मामला सामने आया है। जालसाजों ने सोशल मीडिया पर एक लिंक के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क वसूला। यह फर्जीवाड़ा बस्ती समेत गाजीपुर, गोंडा, बलिया और प्रतापगढ़ जिलों के अभ्यर्थियों के साथ किया गया। फर्जी विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर और साक्षात्कार की तिथि 23 फरवरी 2026 बताई गई थी। फर्जी विज्ञापन में विभिन्न पदनाम, शैक्षिक योग्यता और वेतनमान का उल्लेख किया गया था। इनमें एलटी के 10, स्टाफ नर्स के 13, फार्मासिस्ट के आठ, केयर टेकर के नौ, वार्ड ब्वाय के 15, सेल्स मैनेजर के सात, क्लर्क के आठ, सिक्योरिटी गार्ड के 12, एंबुलेंस ड्राइवर के 10 और चपरासी के सात पद शामिल थे। ऑनलाइन आवेदन के बाद 300 रुपये का शुल्क जमा कराया जाता था, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और ‘थैंक यू’ संदेश दिखाकर वेबसाइट बंद हो जाती थी। बस्ती जिले में 111 पदों पर भर्ती का झांसा देकर कई अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सोनी त्रिपाठी और निखिल जैसे अनेक अभ्यर्थी साक्षात्कार का इंतजार कर रहे थे। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक अभ्यर्थी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिक्तियों के संबंध में जानकारी मांगी। जांच में पता चला कि बस्ती जिले में इतने पद रिक्त नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिले में केवल सीएचसी बहादुरपुर में एलटी का एक पद था, जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त किसी भी पद पर कोई नई भर्ती प्रस्तावित नहीं है। गाजीपुर में 120, गोंडा में 109, बलिया में 100 और प्रतापगढ़ में 99 पदों पर दिखाई गई भर्तियां भी पूरी तरह फर्जी पाई गईं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए बताया कि एनएचएम में डॉक्टरों की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से होती है, जबकि कर्मचारियों की भर्ती डूडा के जरिए की जाती है। इन सभी भर्तियों का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है। ठगी की शिकार हुईं सोनी त्रिपाठी बताती हैं कि उन्होने एएनएम किया हुआ है, मेरा एक फ्रेंड था कहीं से वो न्यूज पेपर की कटिंग लेकर आया था, वेबसाइट था जिसमें स्टाफ नर्स सहित अन्य पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें स्टाफ नर्स के लिए डिप्लोमा के साथ बारवहीं उत्तीर्ण मांगा था, जिस फार्म को मैंने भर दिया, उस फार्म में तीन सौ रूपया भी लगा, मेर तीन सौ रूपया गया ही गया, मेरा और न जाने कितनी बहनों ने यह फार्म डाला होगा। सीएमओ बस्ती डॉ. राजीव निगम ने कहा कि जिले में 111 पदों पर दिखाई गई भर्ती पूरी तरह फर्जी है। मामले में विधिक सलाह लेकर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने आमजन से ऐसे फर्जी लिंक से सतर्क रहने की अपील की है
https://ift.tt/whNdXi8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply