इटावा के भरथना कस्बे में गुरुवार सुबह एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी फैल गई। इटावा कन्नौज हाईवे स्थित मोहल्ला कृष्णा नगर में एक निजी अस्पताल के बाहर दो बाइक सवार एक अधेड़ किसान को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान पाली खुर्द गांव निवासी प्रदीप यादव उम्र करीब पैंतालीस वर्ष पुत्र स्वर्गीय दलवीर सिंह के रूप में हुई है। प्रदीप कस्बे में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पैर में चोट लगने के कारण वह कुछ दिनों से जसवंतनगर में अपने बहनोई शिववीर सिंह यादव के यहां रह रहा था। तीन दिन पहले वह इटावा के घटिया अजमत अली मोहल्ला में रहने वाले अपने छोटे भाई सुनील कुमार के घर गया था। बुधवार सुबह वह वैसौली भानपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों के अनुसार गुरुवार सुबह प्रदीप के मोबाइल फोन से कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि उसके सीने में तेज दर्द हो रहा है और हालत गंभीर है। इसके कुछ ही समय बाद जानकारी मिली कि उसे भरथना कस्बे के एक निजी अस्पताल के बाहर छोड़ दिया गया है। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो प्रदीप अस्पताल के बाहर तख्त पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के भाई विजय कुमार ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि तेरह नवंबर को पास के ही एक गांव के कुछ लोगों ने प्रदीप से करीब एक बीघा जमीन बहला फुसलाकर अपने नाम करा ली थी। इसके बाद से वही लोग लगातार उसके संपर्क में बने हुए थे। विजय कुमार का आरोप है कि बुधवार देर रात भी प्रदीप ने फोन पर बताया था कि वह उन्हीं लोगों के साथ है। इसके बाद सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि दो युवक बाइक से प्रदीप को लेकर पेट्रोल पंप पर आए थे। उन्होंने बताया कि प्रदीप को हार्ट अटैक आया है और मदद की जरूरत है। पंप कर्मी ने प्राथमिक सहायता देने का प्रयास किया और उन्हें अस्पताल तक साथ लेकर गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके कुछ देर बाद दोनों बाइक सवार वहां से फरार हो गए। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो लोग बाइक से उतरकर प्रदीप को अस्पताल के बाहर लिटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर तक वे वहीं खड़े रहते हैं और फिर बाइक से चले जाते हैं। पेट्रोल पंप कर्मी पुलिस के आने तक मौके पर मौजूद रहा। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी संजू देवी अपने छह वर्षीय बेटी आभा और तीन वर्षीय बेटे सोनू के साथ पिछले चार माह से मायके छपरा बिहार में रह रही थी। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक जानकारी में पेट्रोल पंप कर्मी ने हार्ट अटैक की बात बताई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/ZfrO8cl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply