DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए भक्त ललायित:1 KM तक लगी लंबी लाइन, दोपहर तक एक लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी हुई तो भगवान श्री राधा-कृष्ण की लीला स्थली वृंदावन में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए भक्त लालायित नजर आए। यहां एक किलोमीटर तक भक्तों की लंबी लाइन लगी नजर आई। मंदिर के गेट से लेकर विद्यापीठ चौराहे तक भक्त ही भक्त नजर आ रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए लगाई रेलिंग नव वर्ष पर होने वाली छुट्टियों में उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलिंग लगाई गई है। बाजार में लगी रेलिंग से श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। राधे-राधे और बांके बिहारी जी की जय जय करते हुए भक्तों को एक ही अभिलाषा है कि उनको भगवान की एक झलक मिल जाए। एक लाख से ज्यादा भक्त कर चुके दर्शन गुरुवार को 25 दिसंबर की छुट्टी हुई तो भक्त दर्शनों के लिए वृंदावन पहुंचने लगे। सुबह से ही बांके बिहारी मंदिर के बाहर भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। यहां दोपहर तक एक लाख से ज्यादा भक्त भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन कर चुके थे। साल के अंतिम और नई साल के शुरुआती दिनों में यहां उम्मीद जताई जा रही है कि भक्तों की संख्या 40 लाख से ज्यादा पहुंच सकती है। पुलिस कर्मियों से उलझते नजर आए कुछ लोग भारी भीड़ के बीच कुछ ऐसे भी लोग थे जो अपनी मनमानी करते दिखाई दे रहे थे। ऐसे लोगों को जब सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने रोका तो वह उल्टा उनका ही वीडियो बनाकर दबाव में लेने की कोशिश करते रहे। जिस रास्ते से केवल प्रवेश था वहां से यह लोग निकलने के लिए कह रहे थे। इसका जब पुलिस कर्मियों ने विरोध किया तो वीडियो बनाने लगे। बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था वर्ष 2025 की विदाई और नया साल 2026 के स्वागत के लिए उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मथुरा पुलिस ने वृंदावन में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहने वाले प्लान के तहत शहर में बाहरी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। प्रतिबंधित रास्ते 1.छटीकरा से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 2.छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा । 3.वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर प्रतिबंधित रहेगी । 4.रुक्मणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी /कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । 5.मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 6.वृन्दावन कट , पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । 7.पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । 8.पानीगांव चौराहा से सौ-सैया वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । 9.ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -19 से भारी वाहन / हल्के वाहन रामताल चौराहा की ओर सुनरख रोड- वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा । 10.गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । डायवर्जन 1.यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH-19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर मथुरा बरेली हाईवे होते हुए NH-19 को जाएंगे । 2.इसी प्रकार NH-19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन बाद पुल से मथुरा बरेली हाईवे होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे । 3.यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मात्र सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे इससे आगे प्रतिबंधित रहेंगे । 4.छटीकरा एनएच-19 की ओर से श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन मात्र मल्टीलेवल पार्किंग तक आ सकेंगें तथा नगर निगम द्वारा संचालित इलैक्ट्रिक बसे रुक्मणि विहार गोलचक्कर तक आ सकेगी तथा वही से वापस जायेगी , इसके आगे प्रतिबंधित रहेंगे । 5.जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे वह गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए कल्याण करोति के पास रामलीला ग्राउंड पर पार्क करेगे । पार्किंग व्यवस्था • * *दिनांक 25.12.2025 से 02.01.2026 तक यमुना एक्सप्रेस – वे से वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे । 1.शिवा ढावा के सामने पार्किंग । 2.भोपत ढावा पार्किंग । 3.पैराग्लाइडिंग पार्किंग । 4.पानी गांव पशु पैठ 5.पवन हंस हैलीपैड 6.मंडी पार्किंग 7.दारुक पार्किंग मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे 1.चौहान पार्किंग । 2.MVDA पार्किंग । 3.मंडी पार्किंग । 4.ITI कॉलेज पार्किंग । 5.पागल बाबा अस्पताल की भूमि पार्किंग (सौ-फुटा तिराहा के पास) छटीकरा से वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें 1.माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग (बड़े वाहन) 2.माता वैष्णों देवी मंदिर के बराबर में कच्ची पार्किंग 3.रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन) 4.अन्नपूर्णा कार पार्किंग 5.मल्टीलेवल पार्किंग । 6.जादौन पार्किंग । (वी0आई0पी0 पार्किंग) थाना जैत कट से वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें — 1.छः शिखर तिराहा के पास पार्किंग । (चार पहिया वाहन) 2.जयशिव कार पार्किंग । (चार पहिया वाहन) 3.प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग ।


https://ift.tt/HadtEk3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *