समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय (लोहिया ट्रस्ट) कंसापुर, ज्ञानपुर में महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने इस मौके पर कहा कि महाराजा बिजली पासी अवध की धरती के वीर योद्धा थे। वे केवल एक राजा नहीं, बल्कि अन्याय के आगे न झुकने वाली एक अटूट शक्ति थे। यादव ने आगे कहा कि महाराजा बिजली पासी का संपूर्ण जीवन साहस, आत्मसम्मान, नेतृत्व और बलिदान का प्रतीक है। भारतीय युवा पीढ़ी उनके संघर्ष, शौर्य और नेतृत्व से प्रेरणा लेती है। उन्होंने बताया कि साहस केवल तलवार से नहीं, बल्कि सही बात पर डटे रहने से पैदा होता है। इस कार्यक्रम में जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, श्यामला सरोज, अंजनी सरोज, केश नारायण यादव, लालचंद बिंद, गामा प्रसाद यादव, प्रदीप वियोगी, अनिल पासी, जैन पासी, गुलाब राईन, हिमांशु यादव, महेंद्र गोड़, घनश्याम, संदीप मंकी यादव, विद्या पासी और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ‘पप्पू’ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ofCqPxY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply